धरने के 50वें दिन मां नर्मदा की शरण में आशा कार्यकर्ता, नारियल और ज्ञापन पत्र जल में प्रवाहित किया - मंडला में आशा कार्यकर्ताओं का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। वेतन और अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ लगातार 50 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहा है. आशा कार्यकर्ता यहां कलेक्ट्रेट मार्ग पर धरने पर बैठी हैं. 4 मई तक उनसे मिलने न कोई अधिकारी पहुंचा है और न ही कोई जनप्रतिनिधि. अब धरने के 50 दिन पूरे होने पर आशा सहयोगिनी श्रमिक संघ मां नर्मदा की शरण में पहुंचा है. इन लोगों ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर अपनी मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने नारियल के साथ ही ज्ञापन पत्र नर्मदा जल में प्रवाहित किया है. उन्होंने थाली और ताली बजाते हुए कहा कि "शायद मां ही सीएम शिवराज को सद्बुद्धि दे सकती हैं कि कैसे उनकी बहनें 2 हजार रुपए महीना के मानदेय में गुजारा कर रही हैं."