खरगोन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो भाइयों से 21 पिस्टल और 6 कट्टे जब्त - खरगोन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भाई आरोपियों से 21 पिस्टल और छह देसी कट्टे जब्त किए हैं. भिकगांव और गोगावा थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले के ग्राम सिंगनूर में भिकगांव और गोगावां पुलिस ने दबिश देकर 21 देसी पिस्टल और 6 देसी कट्टे बरामद किए है. ये दोनों भाई सोशल मिडिया के माध्यम से खरीददारों से सम्पर्क कर फेक खाते में पैसा डलवाते थे. पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंगनूर से हथियारों कि बड़ी खेप जाने वाली है. जिस पर पुलिस ने बताए स्थान पर दबिश देकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया. न्यायालय से पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है और पूछताछ जारी है.