Khargone Administration Action औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में बायोडीजल पंप पर चला बुलडोजर, 4 सैंपलों की रिपोर्ट आई अमानक - खरगोन में बायोडीजल पंप पर चला बुलडोजर
🎬 Watch Now: Feature Video
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में कार्रवाई के बाद जिला प्रशासन का बुलडोजर चला है. पंप सील करने के बाद कई सैंपल लेकर भेजे थे, 4 सैपल की रिपोर्ट अमानक आई है, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई. प्रशासन की टीम एबी रोड निमरानी पर बलाजी बायो डीजल पंप पर पहुंची, इस दौरान कसरावद और खरगोन एसडीएम सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा. बता दें कि 11 नवंबर को प्रशासन की टीम ने निमरानी औधोगिक क्षेत्र में बालाजी बायो डीजल पंप सहित चार स्थानों पर डीजल बनाने की गोडाउन फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की थी. प्रशासन ने करीब 5 करोड़ रुपए का 3 लाख लीटर डीजल जब्त किया था. केमिकल से नकली बायोडीजल बनाने की आशंका को लेकर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह भी निमरानी पहुंचे थे. जहां से 9 सैंपल लेकर भोपाल स्थित निशातपुरा लेब पर जांच के लिए भेजे थे, बुधवार देर शाम को 9 में से 4 सैपल की रिपोर्ट अमानक आई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST