Khandwa News: महिलाओं ने निगम के भंडार का ताला तोड़ा, कंधे पर रखकर ले गईं पाइप - women broke Municipal Corporation Godown lock
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। क्षेत्र में जलसंकट से परेशान महिलाओं के सब्र का बांध आखिर टूट गया. सोमवार को दोपहर में नगर निगम के कल्याणगंज स्थित भंडार गृह में महारानी लक्ष्मी वार्ड के मोघट थाने के पीछे क्षेत्र में रहने वाली महिलाएं अपने वार्ड पार्षद शेख खालिद के साथ पहुंचीं. यहां महिलाओं ने धरना देते हुए जमकर हंगामा किया और जल सप्लाई करने वाले निगम कर्मचारी इंदर मंडलोई को मौके पर बुलाने की मांग की, जब वह मौके पर नहीं पहुंचा तो महिलाओं ने उग्र रूप से हंगामा शुरू कर दिया. भंडार गृह के प्रभारी कमल रघुवंशी ने महिलाओं को कहा कि उनकी समस्या को निराकरण हो जाएगा, लेकिन महिलाएं लगातार हंगामा करती रहीं. इसी बीच जल विभाग प्रभारी संजय शुक्ला ने भी महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. आक्रोशित महिलाओं ने दबंगता दिखाते हुए बच्चों के साथ मिलकर भंडार गृह का ताला तोड़ दिया. इसके बाद महिलाएं भंडार गृह में रखी एक-एक पाइप अपने साथ ले गईं.