भाजपा सांसद का ज्ञान, कबड्डी को बता गए राष्ट्रीय खेल VIDEO
🎬 Watch Now: Feature Video
खंडवा। जिले में खेल महोत्सव के आयोजन के दौरान खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल (MP Gyaneshwar Patil) ने मीडिया से चर्चा के दौरान कबड्डी को राष्ट्रीय खेल बताया है. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा की राष्ट्रीय खेल कौन सा है तो सांसद महोदय लड़खड़ा गए. सांसद ज्ञानेश्वर कभी कबड्डी तो कभी क्रिकेट को लोकप्रिय बताया हालांकी बाद में खुद को संभालते हुए सांसद ने हॉकी का नाम भी लिया. खंडवा में 5 जनवरी से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जो पूरे संसदीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर आयोजित होगा. इस आयोजन का फाइनल मैच खंडवा में खेला जाएगा. सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सांसदों को यह निर्देश दिए हैं जिसके तहत सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST