Katni Sai Devotee साईं मंदिर में निकले श्रद्धालु के प्राण, बाबा के चरणों में टेका माथा फिर उठा ही नहीं VIDEO - कटनी में भक्त की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। साईं बाबा के मंदिर में दर्शन करने के दौरान ही एक श्रद्धालु की मौत हो गई. यह मामला कटनी से सामने आया है. कटनी के पहरुआ मंडी रोड स्थित सांई मंदिर में देखने को मिला. जहां एक भक्त अपने आराध्य साईं बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचा और साईं के चरणो में माथा टेका उसके बाद नहीं उठ सका. जानकारी के मुताबिक कटनी के रहने वाले राकेश मेहानी की साईं बाबा में गहरी आस्था थी. मेहानी हर गुरुवार को साईं मंदिर दर्शन करने जाते थे. वे बीते गुरुवार को भी मंदिर गए थे, आशंका जताई जा रही है कि राकेश की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST