भारत जोड़ो यात्रा पर बोले कमलनाथ, दूसरे प्रदेश से भी ज्यादा MP में सफल होगी ये यात्रा - भारत जोड़ो यात्रा पर कमलनाथ का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
शहडोल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से भी चर्चा की (Kamal Nath Press Conference). इस दौरान कमलनाथ ने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है तो वहीं उन्होंने विंध्य को लेकर कहा की उन्हें विश्वास है कि ऐतिहासिक जीत मिलेगी. अध्यक्ष कमलनाथ ने अपनी सरकार के गिरने को लेकर साफ कहा कि उन्होंने सौदा नहीं किया, इसलिए सरकार गिर गई, उन्होंने कहा कि मैंने कभी सौदा नहीं किया, विधायक मेरे पास आते थे कि मुझे इतना पैसा मिला मैंने कहा मौज करो मैं सौदा करके कुर्सी पर बैठने वाला नहीं था. वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कमलनाथ ने कहा कि दूसरे प्रदेशों से भी ज्यादा मध्यप्रदेश में यह यात्रा सफल रहेगी (Bharat Jodo Yatra Successful In MP). इस दौरान कमलनाथ से सवाल किया गया कि दिग्विजय सिंह ने भारत जोड़ो यात्रा के बैनर पोस्टर से परहेज किया और उन्होंने कहा था कि भारत जोड़ यात्रा के बैनर पोस्टर में उनकी फोटो ना लगाई जाए. इस पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई परहेज नहीं है. वह हमेशा कहते हैं ये पहली दफा थोड़ी ना कहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST