सिवनी में बोले कमलनाथ, 'दीपक जोशी तो ट्रेलर आगे देखिए क्या होता है' - mp seoni news
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवनी। जिले के उड़ेपानी में कांग्रेसियों की बैठक और आमसभा को संबोधित करने पूर्व सीएम कमलनाथ सिवनी पहुंचे. इस दौरान कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हुए हैं. आगे देखिए क्या होता है. अभी तो ये ट्रेलर है. उन्होंने मध्यप्रदेश में बढ़ते बाल अपराध, महिला अपराध, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया. कमलनाथ ने कहा कि सरकार ने लाखों करोड़ रुपये का कर्जा लिया. इसका उपयोग टैंडर निकालकर भ्रष्टाचार करने में हुआ हैं. सिवनी में कुछ नहीं हुआ केवल भ्रष्टाचार की सुनामी आई हैं. शिवनी जिले में विभिन्न असुविधाओं को गिनाते हुए कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर भी कंस कसा है. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस पदाधिकारियों, मंडलम, सेक्टर, बूथ कमेटी के पदाधिकारी और बीएलए की बैठक ली. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आमसभा को संबोधित किया और उसके बाद छिंदवाड़ा के लिए रवाना हो गए.