ग्वालियर में आप ने फूंका बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव का पुतला, कहा- छोटी सोच से बाहर निकलें विजयवर्गीय - ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी भी सडक पर उतर आई है. आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ग्वालियर में विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया. आम आदमी पार्टी ने ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर भाजपा नेता विजयवर्गीय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनके बयान की निंदा की. उनके पुतले पर बीच चौराहे पर चप्पल जूतों की बौछार कर अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी और महिला विंग से जुड़ी नेत्री भी यहां मौजूद रही. आपको बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय द्वारा महिलाओं को शूर्पणखा कहे जाने के बाद उनके बयान का लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.आप के संभागीय महामंत्री रोहित गुप्ता ने कहा कि आज उनके पुतले पर प्रतीकात्मक जूतों की बौछार से उन्हें आगाह किया है कि आप अपनी छोटी सोच से बाहर निकलिए. ये 21वीं सदी की महिलाएं हैं, जो पुरुषों के साथ अब कंधा से कंधा मिलाकर काम करती हैं.