जीतू पटवारी की किसानों से अपील, विधायक को तभी पिलाना चाय जब... - जीतू पटवारी रतलाम
🎬 Watch Now: Feature Video
रतलाम। विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही कांग्रेस भी एक्शन मोड में आ गई है. भाजपा के बाद अब कांग्रेस के नेताओं ने भी रतलाम जिले का दौरा करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में सोमवार को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी जावरा पहुंचे और किसानों से रूबरू हुए. कांग्रेस नेता पटवारी ने एक बार फिर से किसान कार्ड खेला है. कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने अपने एक दिवसीय दौरे में किसानों के बीच पहुंचकर कहा कि हमारी एक ही मांग है और ये दलगत राजनीति से ऊपर है. प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हमारे भी मुख्यमंत्री है, हम मांग करते है कि इस बढ़ती महंगाई में किसानों के अनाज का समर्थन मूल्य भी 3 हजार रुपए किया जाय. जीतू पटवारी ने कहा कि अगर जावरा विधायक राजेन्द्र पांडे भी अपने विधानसभा क्षेत्र में आए तो चाय तभी पिलाना जब वो किसानों के समर्थन मूल्य का समर्थन करे. यह बात सिर्फ उनके लिए नहीं बल्कि हर विधायक के लिए लागू रखना जो विधायक है. जीतू ने कहा सरकार तभी झुकेगी जब किसान जागेगा.