जबलपुर में महिलाओं ने शराब दुकान पर बरसाए पत्थर, BJP विधायक ने जड़ा ताला - Jabalpur new liquor shop tender
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। आबकारी विभाग को शराब दुकानों के नये टेंडर होने के बाद कई इलाकों में महिलाओं और क्षेत्रीय जनता का विरोध झेलना पड़ रहा है. इसी कड़ी में रांझी के मोहनिया गांधी चौक पर धरने पर बैठी महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा. यहां की महिलाओं के द्वारा शराब की दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर दी गई. शराब दुकान के कर्मचारी अपनी जान बचाकर दुकान से बाहर भागने लगे. सूचना पर पहुंची आबकारी पुलिस और थाना पुलिस ने आक्रोशित महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान महिलाओं का कहना था की क्षेत्र से शराब दुकान हटाई जाए उसके बाद ही धरना समाप्त होगा. महिलाओं का आरोप है कि, शराब दुकान इलाके की सामाजिक व्यवस्था को बर्बाद कर देती है. वहीं, कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने कहा की क्षेत्र की महिलाओं को काफी समस्याएं हो रही थी. ऐसे में सम्मान और स्वाभिमान को देखते हुए तालाबंदी कर दुकान को 2 दिन के भीतर क्षेत्र से अलग कर दिया जाये.