Jabalpur Smart City और नगर निगम के बीच फंसा पेच, करोड़ों के प्रोजेक्ट बन रहे खंडहर - जबलपुर महापौर जगत बहादुर अनु
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17184295-thumbnail-3x2-gft.jpg)
जबलपुर। केंद्र सरकार के करोड़ों रुपए खर्च कर स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य सफेद हाथी बन कर रह गए. (Jabalpur Smart City Project) स्मार्ट सिटी द्वारा जबलपुर शहर में कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो लगभग पूरे हो चुके हैं लेकिन आम जनता के किसी काम नहीं आ पा रहे हैं अब स्मार्ट सिटी द्वारा पूरे हो चुके प्रोजेक्ट को लेकर नगर निगम और स्मार्ट सिटी आमने सामने हैं. नगर निगम महापौर जगत बहादुर अन्नू का कहना है कि स्मार्ट सिटी के काम करने का तरीका बेहद लापरवाही भरा है. स्मार्ट सिटी में सरकार के करोड़ों रुपए खर्च कर कई प्रोजेक्ट पर काम किया कुछ प्रोजेक्ट पूरे हो गए हैं लेकिन उन बने हुए प्रोजेक्ट का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है क्योंकि स्मार्ट सिटी ने अब तक दर्जनों प्रोजेक्ट नगर निगम के हवाले ही नहीं किए जबकि नियम यह है कि स्मार्ट सिटी केबल प्रोजेक्ट बनाएगा और उसके संचालन के लिए नगर निगम को सौंप दिया जाएगा. कई प्रोजेक्ट की हालत ऐसी हो गई है कि वह खंडहर में तब्दील हो रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST