जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा - जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले की लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार देर शाम जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जबलपुर कार्यालय में कार्रवाई करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पीड़ित हाईकोर्ट के आदेश के बाद जॉइनिंग एवं चार्ज लेने के लिए पहुंचा था. जहां पीड़ित से 20 हजार रुपये की मांग की गई. जिसके बाद आज लोकायुक्त पुलिस ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित समिति प्रबंधक राधे लाल यादव ने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा पहले 55 हजार की राशि उनके द्वारा ली गई है और 50 हजार की मांग और की जा रही थी. जो न देने पर अधिकारियों के साथ मिलकर नौकरी से बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद पीड़ित को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी थी और कोर्ट से स्टे लेने के बाद वह दोबारा कार्यालय पहुंचा था. जहां उनकी जेब में रखे 22सौ रुपए भी उन्होंने निकाल लिए और कहा कि 20 हजार की राशि और देनी पड़ेगी, तब जाकर आर्डर मिलेगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST