जबलपुर में फूंका गया पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो का पुतला, पहनाई जूतों की माला, पीएम मोदी को लेकर की थी अमर्यादित टिप्पणी - जबलपुर में बिलावल भुट्टो का विरोध
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के खिलाफ जबलपुर में भी भाजपा के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. भारतीय जनता युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर के मालवीय चौक इलाके में प्रदर्शन किया. आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto Pakistan) के पुतले को जूतों की माला पहनाई,और पुतला फूंका. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और युवा मोर्चा के प्रभारी तरुण चुग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव रोहित चहल सहित युवा मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी झंडे को पैरों तले रौंदा और अपने गुस्से का इजहार किया. बिलावल भुट्टो की टिप्पणी को लेकर तरुण चुग ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश मंत्री का इस तरह का बयान बताता है कि इन दिनों पाकिस्तान में कितनी हताशा और निराशा है, इसी के कारण वह इस तरह का बयान दे रहे हैं, पर भारत आज आपसे कह रहा है कि याद रखें अगर हमें छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि यह बदला हुआ भारत है, यह जवाब देना जानता है, इससे पहले भी पाकिस्तान ने दो बार भारत को ललकार कर अपनी नापाक हरकत बताई थी जिसका की जवाब भी दिया गया. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था, "ओसामा बिन लादेन मर चुका है पर 'बुचर ऑफ गुजरात' जिंदा है. और वो भारत का प्रधानमंत्री है. जब तक वो प्रधानमंत्री नहीं बना था तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST