ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में वेटिंग शिक्षकों ने काटे बाल, कटोरा लेकर मांगी भीख, मोहन सरकार को दी चेतावनी - MP WAITING TEACHERS PROTEST

मध्य प्रदेश की राजधानी में वेटिंग शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. वेटिंग शिक्षकों ने कटोरा लेकर भीख मांगी और बाल कटवाए.

MP WAITING TEACHERS PROTEST
मध्य प्रदेश में वेटिंग शिक्षकों का प्रदर्शन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2025, 5:48 PM IST

Updated : Jan 30, 2025, 6:19 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के वेटिंग अभ्यर्थियों ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर नियुक्ति देने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों ने शासन की नीतियों का विरोध जताते हुए केश यानि की बाल भी कटवाए. साथ ही जल्द वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं सौंपे जाने पर मुंडन कराने की चेतावनी दी है. बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने साल 2023 में उच्च माध्यमिक शिक्षक वर्ग 1 पद के लिए वैकेंसी निकाली थी. जिसमें केवल 2900 लोगों को ही नियुक्ति दी गई है. ऐसे में अब बचे हुए उम्मीदवार नियुक्ति के लिए बीते डेढ़ सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

मांग नहीं मानी, तो सामूहिक मुंडन की चेतावनी

उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती की वेटिंग उम्मीदवार नेहा गुप्ता और अनुपमा शर्मा ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अपने बाल कटवाए. मऊगंज जिले से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने आई नेहा ने बताया कि "हमारे मुख्यमंत्री पढ़े हुए पीएचडी धारी हैं. हमें उम्मीद है कि वो जल्द ही वेटिंग शिक्षकों को खाली पदों पर नियुक्ति देंगे." वहीं मुरैना की अराधना शर्मा ने कहा कि "सरकार लाड़ली बहनों को फ्री में 1250 रुपये दे रही है, लेकिन मेहनत करने वालों को नौकरी नहीं दे रही है. अराधना ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नहीं करती, तो हम सभी वेटिंग शिक्षक महिलाएं सामूहिक रुप से राजधानी में मुंडन कराएंगे."

मध्य प्रदेश में वेटिंग शिक्षकों ने काटे बाल (ETV Bharat)

सरकार कराए दूसरी काउंसलिंग या इच्छामृत्यु

एक अन्य वेटिंग अभ्यर्थी कुसुम शाक्या ने रोते हुए कहा कि "हम पिछले डेढ़ साल से प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां तक कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तक को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. कुसुम ने कहा कि सरकार हमारी मांगें पूरी करते हुए उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पदों पर वृद्धि करे या हमें इच्छामृत्यु की अनुमति दे."

वहीं जिज्ञासा ठाकुर ने बताया कि "उच्च माध्यमिक शिक्षकों के पद पर जब भर्ती निकाली गई, तब 8720 पद रिक्त थे, लेकिन 2900 पदों पर ही नियुक्तियां की गई. लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा 27 दिसंबर 2024 को जारी गजट पत्र में बताया गया कि जनजातीय कार्य विभाग में करीब 15,000 से अधिक पद खाली हैं. ऐसे में सरकार से हमारी मांग है कि दूसरी काउंसलिग करवाकर वेटिंग अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए."

वेटिंग शिक्षकों की ये हैं मुख्य मांगे

वेटिंग उम्मीदवारों की मांग है कि लोक शिक्षण संचालनालय उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 की प्रतीक्षा सूची जारी करे. दूसरी काउंसलिंग में 20 हजार पद बढ़ाकर वेटिंग क्लियर कराई जाए. जनजातीय कार्य विभाग में खाली पदों पर काउंसलिंग के माध्यम से नियुक्ति दी जाए. इसके साथ वर्ग शिक्षक भर्ती 2018 में 22 हजार पद हैं, लेकिन 5 साल बाद आयोजित वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 में केवल 5,052 पद रखे गए हैं. ऐसे में पद वृद्धि करने की मांग भी वेटिंग अभ्यर्थियों ने की है.

Last Updated : Jan 30, 2025, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.