मंडला के कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय वन्यप्राणी कांफ्रेंस सम्पन्न - कान्हा टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
मंडला। कान्हा टाइगर रिजर्व में तीन दिवसीय "वन्यप्राणी प्रबंधन वर्तमान परिवेश एवं भविष्य की रणनीति विषय पर" अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गई. इसका शुभारम्भ 27 अप्रैल को सीएम शिवराज सिंह चैहान वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया था, जिसकी अध्यक्ष्ता राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा की गयी थी. इस संगोष्ठी में चार विभिन्न विषयों "वाइल्ड लाइफ पापुलेशन", " वाइल्ड लाइफ हैबीटेट ईकोलाजी एंड मैनेजमेंट", " वाइल्ड लाइफ पाॅलीसी इसू एंड चैलेन्जेस" और "ह्यूमन वाइल्ड लाइफ कान्फिलक्ट एंड मिटिगेशन मेजर्स" पर अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय विद्वानों द्वारा अपने शोध पत्र एवं अनुभवों को साझा किया गया. संगोष्ठी के समापन सत्र में वन मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह समेत जिला पंचायत अध्यक्ष बालाघाट भी मौजूद रहे.