Indore Crime News:वेब सीरिज देखकर ठगने लगा ज्वैलर्स को,आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार - वेब सीरीज देखकर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने वेब सीरीज देखकर व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर व्यापारियों के साथ अपने साथियों की मदद से धोखाधड़ी करता था. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले के अनुसार एमजी रोड थाने पर एक सर्राफा व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि फोन कॉल पर उसे सोने का आर्डर दिया गया. इसी आधार पर उसने एक व्यक्ति को 20 ग्राम सोने के आभूषण दिए. लेकिन व्यक्ति यह आभूषण लेकर भाग गया. पुलिस ने छानबीन शुरू की और नंबर के आधार पर पता लगाया. पुलिस के अनुसार जबलपुर के रहने वाले तरुण नामक व्यक्ति द्वारा व्यापारियों को नगर निगम का अधिकारी बताकर फोन कॉल किया जाता था और कहता था कि अभी मैं मीटिंग में हूं. आप मेरे व्यक्ति को सोने के आभूषण दे दीजिए. मीटिंग से फ्री होने के बाद में आपको इसका पेमेंट करा दूंगा. इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा टीम गठित कर नंबर के आधार पर जबलपुर से तरुण को पकड़ लिया गया. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है.