इंदौर में महिला का अपहरण का वीडियो वायरल, युवती ने पत्रकार पर जड़े थप्पड़, जानें क्या है पूरा मामला - इंदौर की महिला ने पत्रकार को थप्पड़ मारा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर में सरेराह एक युवती का कार से अपहरण किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है, एक कार में बैठी युवती का अपहरण करने की कोशिश की जा रही है. युवती लगातार बचाओ बचाओ चिल्ला रही है, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की. मौके पर मौजूद किसी ने उसका वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया. वीडियो पॉश इलाके का बताया जा रहा है. गाड़ी नंबर इंदौर का है, जिसके आधार पर पूरे मामले की जानकारी पुलिस ने जुटाई. पुलिस ने जब युवती को थाने बुलाया तो उसने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की मांग न करते हुए उलटा वीडियो बनाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. हालांकि इस दौरान युवती ने ये भी बताया कि, यह मार्च 2022 का वीडियो है और वह अपने भाई के साथ थी. किसी तरह की कोई विवाद की स्थिति निर्मित नहीं हुई थी. वहीं थाने के बाहर खड़े पत्रकारों से भी महिला उलझ गई. पत्रकारों पर युवती ने हमला कर दिया. एक पत्रकार को युवती ने थप्पड़ जड़ दिया, इसके बाद पत्रकारों ने इस पूरे मामले में युवती के खिलाफ पुलिस को शिकायत की है. इस दौरान युवती का साथ देती नजर आईं सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ को पुलिस उपायुक्त के ऑफिस में अटैच किया गया है. indore women kidnapping video viral, indore women slap journalist
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST