Vande Bharat Express: वंदे भारत पर सुमित्रा महाजन का बयान, बोलीं- केवल मिठाई का टुकड़ा - वंदे भारत पर सुमित्रा महाजन का बयान
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर भोपाल के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इंदौर पहुंचने पर वंदे भारत ट्रेन का भव्य स्वागत किया गया. इस मौके पर पूर्व लोकसभा स्पीकर और 8 बार इंदौर से सांसद रही सुमित्रा महाजन भी मौजूद रहीं. सुमित्रा महाजन ने वंदे भारत ट्रेन की सौगात को लेकर कहा कि यह केवल एक मिठाई का टुकड़ा है. वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करते हुए सुमित्रा महाजन ने कहा कि यह सौगात हमें मिली, इसलिए आज हम खुश हैं. लेकिन यह केवल एक मिठाई का टुकड़ा है, पूरी मिठाई नहीं है. आधी ट्रेन हमें मिली आधी जबलपुर गई, हमें और भी ट्रेन मिलना चाहिए. इंदौर से जबलपुर, इंदौर से ग्वालियर और इंदौर से गुजरात के सूरत की ओर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेन भी मिलनी चाहिए. इंदौर से सूरत ट्रेन मिलने से व्यापारी वर्ग को काफी हद तक फायदा होगा. सुमित्रा महाजन संसद भवन के लोकार्पण के मौके पर दिल्ली पहुंची थीं तो उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने इंदौर खंडवा रेल मार्ग को लेकर भी बातचीत की.