Indore Traffic Police: जरूरतमंद दोपहिया वाहनचालकों को हेलमेट वितरित, शपथ भी दिलाई - जरूरतमंद दो पहिया वाहनचालकों को हेलमेट
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए हेलमेट का वितरण किया. शहर के पलासिया चौराहे पर दोपहिया वाहन चालकों का हेलमेट वितरित किए गए. इस मौके पर डीसीपी मनीष अग्रवाल ने वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की. डीसीपी ने बताया कि ऐसे वाहन चालकों को हेलमेट वितरण किए गए, जो जरूरतमंद हैं और आर्थिक तंगी के चलते नहीं खरीद सकते. ऐसे जरूरतमंद वाहन चालकों को पुलिस ने वाहन के दस्तावेज चेक कर हेलमेट दिए. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर ही शपथ भी दिलवाई. बता दें कि इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल है. बहुत कम दोपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाते हैं.