इंदौर ट्रैफिक पुलिस को मिले बॉडी कैमरे, पढ़िए क्या है वजह... - पुलिसकर्मियों की वर्दी पर तैनात रहेंगे बॉडी कैमरे
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर ट्रैफिक पुलिस विभिन्न जगहों पर चलानी कार्रवाई करती है. इस दौरान पुलिस और लोगों से कई बार बहस हो जाती है. विवाद की स्थिति से बचने के लिए पुलिसकर्मियों को बॉडी कैमरे उपलब्ध करवाए गए हैं. ये कैमरे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वर्दी पर लगे रहेंगे. इंदौर ट्रैफिक विभाग के सब इंस्पेक्टर और सूबेदार को बुधवार को डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बॉडी वाले कैमरे दिए. इनको देने के पीछे का उद्देश्य यह है कि पुलिस और जनता के बीच ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी. हर एक वाहन के चालान को इस कैमरे में केम्पचर किया जाएगा, ताकि उसकी जानकारी ट्रैफिक पुलिस के खाते में भी रहे. इंदौर ट्रैफिक डीसीपी मनीष अग्रवाल ने बताया कि " बॉडी कैमरे में चलानी कार्रवाई भी कैद हो सकेगी. कोई विवाद की स्थिति भी बनती है तो उसको भी इस कैमरे के माध्यम से देखा जा सकेगा. बॉडी वाले कैमरे से ट्रैफिक पुलिस को काफी मदद अपने कार्य में मिलेगी."