Regal Talkies Fire: इंदौर में बंद पड़े रीगल टॉकीज में फिर लगी आग, दमकल विभाग ने टीम ने जैसे-तैसे पाया काबू.. देखें VIDEO - इंदौर रीगल टॉकीज में आग

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 10, 2023, 2:49 PM IST

इंदौर। आज एक बार फिर इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के रीगल चौराहे पर ही बरसों पुराने रीगल टॉकीज में आग लग गई, जैसे ही मामले की जानकारी दमकल विभाग को लगी, दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए गए. कड़ी मेहनत के और तकरीबन 5 से 7 पानी के टैंकरों के माध्यम से दमकल की टीम ने आगजनी की घटना पर काबू पाया गया. राहत की बात है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, फिलहाल पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आगजनी की घटना कैसे हुई. वहीं बताया ये भी जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. टॉकीज के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि "टॉकीज बंद होने के कारण कई असामाजिक तत्व मौका पाकर टॉकीज के अंदर घुस जाते हैं और अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं, हो सकता है उन्हीं लोगों के द्वारा इस तरह से आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया हो." बता दें कि पिछले 7 अगस्त को भी रीगल टॉकीज में आगजनी की घटना हुई थी.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.