इंदौर में चोरी की बढ़ती वारदात से लोग दहशत में, पुलिस के खिलाफ रोष - पुलिस के खिलाफ रोष
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चोरी की वारदात से रहवासियों में गुस्सा व्याप्त है. जब पुलिस थाने पर फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे तो उनकी सुनवाई नहीं हुई. डीसीपी ने जल्द ही कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया है. लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित स्कीम नंबर 78 में वाहन चोरी और घरों में चोरी हो रही हैं. शाम 7 बजे बाद ही महिलाएं घरों में कैद हो जाती हैं. घटना से संबंधित कुछ सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिसमें कुछ ही सेकंड में घर के बाहर खड़ी गाड़ी को चोर चुराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं डीसीपी सूरज वर्मा का कहना है कि रहवासी संघो को सीसीटीवी के साथ ही गार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए. संबंधित थाने पर जाकर शिकायत करनी चाहिए और जब थाना स्तर पर सुनवाई नहीं हो तो वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत करनी चाहिए.