Indore News: सड़कों पर शराब खोरी करने वालों की खैर नहीं, पुलिस कमिश्नर ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश - पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मध्य प्रदेश में सरकार ने शराब खोरी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब दुकानों के नजदीक बने आहते 1 अप्रैल से बंद कर दिया हैं, लेकिन शराब खोरी करने वाले लोग अब सड़कों पर शराब पीने लगे हैं. पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को ऐसे लोगों पर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर का कहना है कि "देखा जा रहा है कि जब से अहाते बंद हुए हैं, तभी से सड़क किनारे वाहन लगाकर शराब खोरी करने वालों की संख्या बढ़ी है. इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. सड़क पर शराब खोरी करने वालों पर मोटरसाइकिल एक्ट सहित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए एक विशेष टीम बनाई जाएगी और विभिन्न जगहों पर सर्चिंग अभियान चलाकर सड़क पर शराब खोरी करने वालों की धरपकड़ की जाएगी."