Indore News: सड़क पर गाड़ी करने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चलाई गोली, 2 युवक घायल - Indore News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस पूरे ही घटनाक्रम में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. तेजाजी नगर पुलिस का कहना है कि "रविवार सुबह ग्रामीणों ने आकर यह रिपोर्ट दर्ज कराई. मिर्जापुर से अपने ससुराल आए थे. ससुराल के बाहर सड़क पर ही बाइक खड़ी की थी. अनूप नामक एक युवक बैलगड़ी लेकर गांव में जा रहा था, तभी गाड़ी हटाने को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई. जिसके बाद अनूप अपने अन्य साथी इंदर, रोहन के साथ पहुंचा और उसने बंदूक निकाल कर शुभम और रोहित पर फायरिंग कर दी, जिसमें दोनों को छर्रे लगने के बाद फरियादी थाने पहुंचे. शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.