Indore News: इंदौर में गर्भवती के साथ पुलिस वाले भिड़े, जमीन पर गिरी महिला, VIDEO VIRAL - इंदौर पुलिस की गर्भवती महिला से झड़प
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18726871-thumbnail-16x9-iddd.jpg)
इंदौर। छत्रीपुरा थाना क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है, जहां देर रात प्रापर्टी को लेकर दो पक्षों के बीच थाने में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश भी की लेकिन एक पक्ष पुलिस वाले से ही भिड़ गए. इस दौरान एक गर्भवती महिला से भी पुलिसकर्मियों से बदतमीजी कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुलिसवाले गर्भवती महिला को खींचते और धक्का देते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान महिला जमीन पर भी गिर गई. बताया जा रहा है कि 1 मकान को लेकर 2 पक्ष आमने-सामने हुए थे. जिसके बाद मामला थाने पहुंचा, इसी दौरान एक महिला और उसके परिजनों ने दूसरे पक्ष के साथ मारपीट की. इस मामले में पुलिस ने महिला और उसके परिजनों के खिलाफ शांति भंग करने के मामले में केस दर्ज कर लिया है. वहीं बताया जा रहा है कि महिला के परिजन बीजेपी से जुड़े हुए है. मकान से संबंधित मामला करोड़ों से जुड़ा है.