Indore News: BSF गेट के सामने स्कूल वैन में लगी आग, बाल-बाल बचे बच्चे, देखें वीडियो - Madhya Pradesh News
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। निजी स्कूल की वैन सुबह गांधीनगर स्थित बोहरा कॉलोनी से बच्चों को लेकर जूनी इंदौर क्षेत्र के लिए निकली थी, जब वह एरोड्रम थाना क्षेत्र के बीएसएफ गेट के सामने पहुंची तो अचानक से उसमें आगजनी की घटना घटित हो गई. इसी दौरान बीएसएफ गेट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने तुरंत आगजनी की घटना पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए. वहीं, दमकल विभाग को भी पूरे मामले की सूचना दी गई. इसके बाद दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आगजनी की घटना पर काबू पाया. वहीं, बताया जा रहा है कि जिस समय वैन में आगजनी की घटना घटित हुई उसमें तकरीबन 6 बच्चे और ड्राइवर और कंडक्टर सवार थे, लेकिन किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं, इस मामले पर डीसीपी आदित्य मिश्रा ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है और मामले की जांच भी करवाई जा रही है. वहीं, संभावना जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के कारण यह आगजनी घटना घटित हुई.