बाबरी ढांचा गिराए जाने की बरसी, इंदौर नगर निगम में लगे जय श्रीराम के नारे, महापौर भी मौजूद - indore nagar nigam
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढ़ांचा गिराए जाने की 6 दिसंबर को बरसी थी. इस दौरान इंदौर नगर निगम परिषद की बैठक में इसे शौर्य दिवस के रूप में मनाया गया. (Indore Nagar Nigam) नगर निगम परिषद के सम्मेलन में महापौर ने 2 मिनट का मौन रखवाकर कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सम्मेलन के शुभारंभ अवसर पर भाजपा के सदस्यों ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ जय जय श्रीराम के नारे भी लगाए. इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि शौर्य दिवस पर श्री राम नाम का उद्घोष करना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है. गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 के दिन उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए सांकेतिक तरीके से नींव रखने को लेकर बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिरा दिया गया था इस घटना के दौरान कुछ कारसेवकों को जान भी गंवानी पड़ी थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST