बाणगंगा क्षेत्र में बदमाशों ने मचाया उत्पात, कैफे और गाड़ियों में की तोड़फोड़, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर के बदमाशों ने किया हंगामा
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में बदमाशों ने हंगामा करते हुए एक कैफे में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है. क्षेत्र में रहने वाले जतिन ने बताया कि, उसका मेनरोड़ पर पुल क्लब और कैफे हैं. यहां आयुष,आशीष और उसका साथी सूरज पहुंचा था. तीनों सोफे पर आकर लेट गए. इसके बाद जतिन ने उन्हें टोका तो वह मारपीट करने लगे. यहां क्लब में रखा पूरा सामान अस्त व्यस्त कर दिया और बाहर आकर क्लब के भीतर पत्थर फेंकने लगे. जब रहवासी उन्हें देखने के लिए बाहर आए तो आरोपियों ने सड़क पर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया और बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर फरार हो गए. indore miscreants created ruckus, indore badmash throw stone in cafe
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST