Indore Zoo: शेरनी सुंदरी ने 3 शावकों को दिया जन्म, Video में देखें नन्हें मेहमानों की अठखेलियां - शेरों का बढ़ा कुनबा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18340739-thumbnail-16x9-lion.jpg)
इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में शेरों के कुनबे में एक बार फिर वृद्धि हुई है. शेरनी सुंदरी ने 3 बच्चों को जन्म दिया है, फिलहाल तीनों बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है. 3 बच्चों को जन्म देने की खबर मिलते ही महापौर पुष्यमित्र भार्गव प्राणी संग्रहालय पहुंचे और शेरनी और उसके बच्चों के हाल-चाल लिए. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव का कहना है कि "प्राणी संग्रहालय में लगातार शेर और टाइगर के कुनबे में वृद्धि हो रही है, जिसका मुख्य कारण यहां जानवरों को मिलने वाला अच्छा माहौल. लगातार अच्छे माहौल के चलते ब्रीडिंग सिस्टम बड़ा है, जिसका नतीजा है कि जानवरों के कुनबे में वृद्धि हो रही है. वर्तमान में सुंदरी और तीनों बच्चों की हालत सामान्य है, उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है."