Indore Fraud Case: कुलपति के नाम पर ठगी की कोशिश, प्रोफेसरों के पास पहुंचा गिफ्ट वाउचर का लिंक - Devi Ahilya University Indore
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। प्रदेश की ए प्लस ग्रेड प्राप्त डीएवीवी यूनिवर्सिटी (Devi Ahilya University Indore) की कुलपति प्रोफेसर डॉ. रेणु जैन के नाम ठगी करने का मामला सामने आया है. इस बार ठगोरे ने DAVV के कार्यपरिषद सदस्य मंगल मिश्रा और प्रोफेसरों को गिफ्ट वाउचर के मैसेज भेजकर लूटने की कोशिश की है. मामले की सूचना लगते ही कुलपति ने इसकी जानकारी पुलिस और साइबर सेल को दे दी है. हालांकि, कुलपति के नाम से फर्जी ईमेल मैसेज भेजने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी लिंक भेजकर एक शिक्षिका से ढाई लाख रुपये की ठगी की गई थी. आरोपियों को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST