Indore Forex Trading Fraud 10 हजार रुपए की ईनामी जालसाज युवती झारखंड से गिरफ्तार VIDEO - इंदौर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। फॉरेक्स ट्रेडिंग मामले में पुलिस ने 10 हजार रुपए की इनामी आरोपी युवती को झारखंड से गिरफ्तार किया है. 500 करोड़ के घोटाले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र का है जहां आरोपियों ने फॉरेक्स ट्रेडिंग (Indore Forex Trading Fraud) के नाम पर फर्जी ऑफिस खोल रखा था. जिसमें एप्लीकेशन के माध्यम से विदेशी नागरिकों को निवेश कराकर करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में मुख्य आरोपी अतुल और उसकी पत्नी पायल को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसके बाद निक्की और फॉरेक्स ट्रेडिंग में कमीशन बेस पर काम करने वाली युवती शिल्पा को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस बैंक फिलहाल उसके बैंक खाते और अन्य डिटेल खंगाल रही है. जल्द ही कुछ और फरार आरोपी को पकड़ने की बात पुलिस ने कही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST