Indore Fire News: यशवंत प्लाजा के बेसमेंड में खड़ी कार में लगी आग, शरारती तत्त्वों की तलाश में जुटी पुलिस - इंदौर यशवंत प्लाजा के बेसमेंट में कार में आग लगी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/07-09-2023/640-480-19452415-thumbnail-16x9-inddd.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 7, 2023, 3:59 PM IST
इंदौर। जिले के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में मौजूद यशवंत प्लाजा के बेसमेंट में खड़ी कार में कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची. जहां कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बेसमेंट में मौजूद कार भीषण आग की चपेट में आने से बुरी तरह जलकर खाक हो गई है. हालांकि जब दमकल की टीम पहुंची, तब गाड़ी में एक के बाद एक ब्लास्ट लगातार हो रहे थे. हालांकि बेसमेंट में जाने का रास्ता साफ नहीं हो रहा था. काफी अंधेरा होने के कारण दमकल की टीम को काफी परेशानी आ रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. पुलिस उन शरारती तत्वों की तलाश कर रही है.