Indore Crime News: तलवार लहराकर रहवासियों को धमकाने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो - इंदौर क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 3, 2023, 11:46 AM IST
इंदौर। सदर बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दोनों हाथों में तलवार लेकर रहवासियों को धमकाने वाले एक आरोपी आनंद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने के बाद जिस क्षेत्र में रहवासियों को तलवार लहर का धमका रहा था, उसी क्षेत्र में उसका जुलूस निकाला गया. इस दौरान बदमाश रहवासियों से कान पड़कर माफी मांगते हुए भी नजर आया. वहीं, पुलिस ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजा दिया है. थाना सदर बाजार के थाना प्रभारी सतीश पटेल ने बताया कि ''इस पूरे ही मामले में पुलिस अब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में भी जुटी हुई है. वह तलवार कहां से लेकर आया था, क्यों लेकर आया था, इसको लेकर पूछताछ जारी है."