हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की लूट, पैसों से भरा बैग लेकर फरार आरोपी - इंदौर पेट्रोल पंप पर डकैती
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17028325-818-17028325-1669370957023.jpg)
इंदौर। इंदौर खंडवा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार की रात हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. सिमरोल थाना प्रभारी रामनारायण भदौरिया के बताया कि, गुरुवार देर रात थाना क्षेत्र के नौ मील स्थित भारत पेट्रोलियम पंप पर हथियारबंद बदमाशों ने कर्मचारी के साथ मारपीट कर पैसों से भरा बैग छीन लिया(Indore badmash loot at petrol pump). साथ ही दूसरे कर्मचारी को धमकाने के लिए पंप पर फायरिंग भी की(Indore robbery at petrol pump). ये घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. कर्मचारी के बैग में करीब 20 हजार रुपये थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST