Gwalior Harsh Firing: आदेश की उड़ रही धज्जियां! शादी समारोह में युवकों ने की ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, वीडियो वायरल - ग्वालियर के बिजौली में हर्ष फायरिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/26-08-2023/640-480-19361548-thumbnail-16x9-img.jpg)
![ETV Bharat Madhya Pradesh Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/madhyapradesh-1716535958.jpeg)
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Aug 26, 2023, 10:16 AM IST
ग्वालियर। प्रशासन ने हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगा रखी है, लेकिन फिर भी अपनी झूठी शान के खातिर फायरिंग करने वालों की कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें घर में आयोजित किसी खुशी के मौके पर दो युवक ताबड़तोड़ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. 21 सेकंड के इस जहां एक व्यक्ति नीचे खटिया पर बैठकर फायरिंग कर रहा है, वहीं दूसरा छत पर खड़े होकर अपनी राइफल से एक के बाद अंधाधुंध फायरिंग करता दिख रहा है. फायरिंग का यह वीडियो ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र के किसी गांव का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है और पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले में यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह वीडियो किस गांव का है. फायरिंग करने वाले युवकों की भी पहचान की कोशिश की जा रही है. देहात ग्वालियर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि ''हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो सामने आया है. इस मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करेंगे.''