छेड़छाड़ से परेशान युवती ने की आत्महत्या, शादी के दबाव बना रहे युवक ने नशे में घर आकर किया था हंगामा - शिवपुरी में प्रताड़ित युवती ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। छेड़छाड़ से परेशान होकर एक 20 वर्षीय युवती ने सुसाइड कर लिया. मामला जिले के करैरा विधानसभा के अमोला थाना क्षेत्र का है जहां एक मुस्लिम बस्ती में रहने वाली युवती ने आत्महत्या कर लिया. अमोला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसे गांव का ही एक रहने वाले एक युवक आये दिन परेशान करता था. शराब के नशे में धुत्त युवक ने युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ कर घर में पथराव किया, उस समय युवती घर पर अकेली थी. परेशान होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया. परिजनों का कहना था युवक शादी करने का दबाव बनाता था जबकि युवती को वह लड़का पसंद नहीं था. इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राजाराम तिवारी का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपकर मर्ग कायम कर लिया है. परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.