मुस्लिम शख्स की बारात में परिवार ने बजवाई हनुमान चालीसा, बताई इसके पीछे की वजह
🎬 Watch Now: Feature Video
बड़वानी. मध्यप्रदेश के बड़वानी (Barwani) जिले के अंजड़ नगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मुस्लिम परिवार (Muslim family) द्वारा निकाली गई बन्नाकासी (बारात) में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) की धुन सुनाई दे रही है. जानकारी के मुताबिक उक्त मुस्लिम परिवार का मानना है कि उनके परिवार के द्वारा निकाली गई बारात में गंगा जमुना तहजीब की मिसाल कायम करते हुए एकता का संदेश दिया गया है. बताया गया कि शिवालय महोल्ला निवासी बैंड बाजा बजाने का कामकाज करने वाले अमजद के पुत्र आसिफ की बारात निकाली जा रही थी.