Gwalior News: ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या, 4 लोगों पर लगाया सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप - ग्वालियर में युवक ने की आत्महत्या
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। जिले के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली इलाके के छोटे का पुरा गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने पुलिस को सूचना दी कि उसके छोटे भाई ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामला दर्ज किया है. मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपना 24 सेकंड का वीडियो भी बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में युवक ने कहा है कि वह 4 लोगों की वजह से आत्महत्या करने जा रहा है. परिजनों के मुताबिक उसे गदाईपुरा इलाके में रहने वाली एक युवती पैसों को लेकर कई दिनों से उसे परेशान कर रही थी. एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि ''युवक के सुसाइड मामले में 5 लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल को जब्त कर विवेचना में ले लिया है. जल्द ही पुलिस इन मामले के आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.''