One Nation One Election: यशोधरा राजे का बयान, 'अच्छी बात है राजमाता के समय यही होता था, इससे पैसे की बचत होती है' - खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 4, 2023, 4:11 PM IST
ग्वालियर। मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने एक देश एक चुनाव को लेकर कहा कि "यह बहुत अच्छी बात है. राजमाता के समय में वन नेशन वन चुनाव होता था. हम लोगों के लिए अच्छा होता था क्योंकि उससे पैसे की बचत होती है. यह देश के लिए बहुत जरूरी है." वहीं जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कहा कि "फिर से बीजेपी के समर्थन में माहौल बन रहा है. हर विधानसभा में तैयारियां तेज हो गई हैं और कार्यकर्ता अपने-अपने काम में जुट गए हैं. यह हमारे लिए बहुत अच्छा माहौल है." वीरेंद्र रघुवंशी को लेकर यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि "रघुवंशी कौन है ? वह तो कोलारस विधायक था और जीता भी था तो फिर उसे क्या हुआ ?" पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को जन आशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाने को लेकर मंत्री यशोधर राजेश सिंधिया ने कहा कि "वह सारी बातें आप संगठन से पूछें मेरे से क्यों पूछ रहे हैं, मुझे नहीं पता कि क्या हुआ है और क्या इसका कारण है."