ग्वालियर में लगे मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर, AAP ने बीजेपी सरकार के विरोध में किया प्रदर्शन - आम आदमी पार्टी
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। दिल्ली के बाद अब ग्वालियर में भी AAP ने मोदी हटाओ, देश बचाओ का नारा बुलंद करना शुरु कर दिया है. आज आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने शहर में प्रदर्शन किया. इस दौरान 'आप' के नेता व कार्यकर्ता फूलबाग चौराहे पर इकठ्ठा हुए और मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर चस्पा किए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व बीजेपी सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस प्रदर्शन की अगुवाई 'आप' की नेता रुचि गुप्ता एवं मनिक्षा तोमर ने की. 'आप' की प्रदेश प्रवक्ता रुचि गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं, मोदी सरकार उन्हें जेल भेज रही है. इसी के विरोध में खतरे का प्रतीक लाल रंग के पोस्टर पर लिखे मोदी हटाओ, देश बचाओ के नारे वाले पोस्टर जिला इकाई द्वारा शहर में जगह जगह लगाए जा रहे हैं. आप नेता ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मोदी सरकार को भय है.