Gwalior High Voltage Drama: बीच चौराहे कार पर चढ़कर युवती ने किया डांस, कभी रोई तो कभी हंसी, जानिए वजह - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18097598-thumbnail-16x9-img.jpg)
ग्वालियर। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर एक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा सामने आया है (Girl High Voltage Drama). यह हाई प्रोफाइल लड़की चौराहे की ट्रैफिक सिग्नल पर पहुंची और सिग्नल पर खड़ी कार पर चढ़ गई और उसके बाद डांस करने लगी. इस दौरान शहर का पूरा ट्रैफिक वही रुका रहा. युवती ने एक बुजुर्ग तो रोक लिया और उनकी एक्टिवा छीनकर खुद चलाने लगी. युवती का यह ड्रामा लगभग आधे घंटे तक चलता रहा. सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और उसे थाने लेकर आई. स्थानीय लोगों ने बताया है कि ''जब युवती से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि उसका अपने प्रेमी से झगड़ा हो गया है''. वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना था कि युवती नशे में चूर थी. पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है. वहीं हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.