Gwalior: देखते ही देखते आग का गोला बनी कार, धुआं उठते ही 4 लोगों ने उतर कर बचाई जान - धुआं उठते ही 4 लोगों बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। कार में अचानक आग लग गई. कार में सवार 2 महिलाओं सहित चार लोगों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. ये हादसा ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र के नजदीक जलालपुरा तिराहे के पास हुआ. यहां चलती कार में आग लगने से 4 लोग बाल-बाल बच गए. गनीमत यह रही कि धुआं और बदबू आते ही उसमें सवार सभी लोग कार को किनारे पर खड़ी करके उतर गए. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. मुरैना के राकेश दंडोतिया अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सपरिवार ग्वालियर आए थे. शुक्रवार देर शाम वह अपनी पत्नी और परिवार के सदस्य के साथ वापस मुरैना लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार से अचानक धुआं उठने लगा. यह देखकर राकेश दंडोतिया को कुछ शंका हुई उन्हें कार को सड़क किनारे खड़ा कर उसके बोनट को खोलकर देखा तो एकदम आग भड़क गई. आग लगने के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है लेकिन संभावना है कि शार्ट सर्किट के चलते ये आग लगी.