BJP MP Statement भारत विभाजन को बीजेपी सांसद ने अननेचुरल बताया, कहा पाकिस्तानी भी भारत माता की संतान
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। बीजेपी सांसद विवेक नारायण शेजवलकर (Vivek Narayan Shejwalkar Statement) ने देश की राजनीति में हो रहे जाति विभाजन को लेकर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने कहा कि ''जो विभाजन हुआ वह अननेचुरल है, पाकिस्तान के लोग भी भारत माता के पुत्र हैं और थे, एक ही पिता की संतान हैं, मुसलमान कोई बाहर से नही आएं हैं. अखंड भारत का मिलना यानी संस्कृति का एक होना है. हिंदू मुस्लिमों के बीच अलगाववाद जरूर बड़ा है, अगर हम मान लें कि हम एक पिता की संतान हैं और डीएनए एक है, तो बहुत हद तक समस्या खत्म हो जाएगी, भारत-पाकिस्तान जैसी कोई समस्या नहीं रहेगी''. इसके साथ ही सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ''राजनीति में भी तुष्टीकरण हावी है. यही कारण है कि हमारे देश में मनमुटाव की स्थिति है''. उनका कहना है कि देश में लगातार मनमुटाव की स्थिति और समाज को बांटने के लिए कुछ लोग ऐसे हैं जो लगातार बयान बाजी कर रहे हैं. बता दें कि विवेक नारायण शेजवलकर जनसंघ के संस्थापक नारायण कृष्ण शेजवलकर के बेटे हैं. बताया जाता है कि इन्हीं के घर से जनसंघ और बीजेपी की शुरुआत हुई थी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST