Gwalior: दुकान में गर्म कचोरी के इंतजार में खड़े कारोबारी की जेब से उड़ाए 50 हजार - घटना के सीसीटीवी फुटेज
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर में मशहूर एसएस कचोरी वाला की दुकान पर सरेआम दो बदमाशों ने एक कारोबारी की जेब से 50 हजार रुपए उड़ा दिए. घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. कारोबारी की जेब काटने की वारदात उसके पास ही खड़े दो लड़कों ने की है. कंपू पुलिस ने फुटेज की गहराई से जांच की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इनमें एक युवक की उम्र लगभग 18 साल बताई गई है, जबकि दूसरा 22-23 साल का युवक है. दुकान में आसपास खड़े लोगों ने भी इन्हीं युवकों पर शक जताया है. क्योंकि उन्होंने कचोरी नहीं ली और अचानक गायब हो गए. शिवपुरी के रहने वाले गिरजा शंकर कारोबारी हैं. गर्म कचोरी लेने के लिए कारोबारी गिरजा शंकर इंतजार करने लगे. उनके पीछे दो युवक भी आकर खड़े हो गए. वो खुद भी नाश्ते के लिए खड़े हैं, ऐसा उन्होंने प्रतीत कराया. इसके बाद एक युवक कारोबारी की जेब साफ करने के बाद चुपचाप वहां से खिसक जाता है. कुछ समय बाद दूसरा भी चला जाता है. कारोबारी ने जब कचोरी के पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो होश उड़ गए.इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.