गुना में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुई शुरूआत - गुना में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले के सरस्वती स्कूल में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के शुभारंभ पर स्कूली छात्राओं द्वारा भारत माता का गीत गायन किया गया, साथ ही शंख बजाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया(boxing competition in guna). बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पधारे विद्या भारती के प्रांतीय सह सचिव चन्द्रकांत त्रिपाठी ने प्रतियोगिता की शुरूआत की. चंद्रकांत त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि, खेल भावना से देश को अच्छे नागरिक भी मिलते हैं. खेलने से वसुधैव कुटुम्बकम की भावना जागृत होती है. शारीरिक विकास के साथ साथ लोगों के प्रति सद्भाव भी बढ़ता है. चन्द्रकांत त्रिपाठी ने मेरीकॉम और विजेंदर सिंह का उदाहरण देते हुए खिलाड़ियों को पूर्ण विश्वास के साथ बॉक्सिंग में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST