गुना में जैविक हाट बाजार का आयोजन, किसान ने कविता के सहारे जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश की - गुना किसान की जैविक खेती को बढ़ावा देने की कोशिश
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। जिले में जैविक हाट बाजार मेले का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित जैविक खेती करने वाले कृषक रघुवीर सिंह रघुवंशी ने मंच से एक गीत प्रस्तुत किया. उन्होंने अपनी कविता गायन द्वारा जैविक खेती के महत्व को कृषकों को समझाया. इसके जरिए उन्होंने बताया कि, कृषकों को कैसे प्राकृतिक और जैविक खेती करना चाहिए(Guna farmer tried to promote organic farming). प्राकृतिक खेती करने के लिए देसी गाय का महत्व, जीवामृत, बीजामृत, घनजीवामृत, नीमास्त्र, पांच पत्ती काढ़ा तैयार करने के तरीके भी कृषकों को सिखाए गए. प्राकृतिक कृषि से मानव स्वास्थ्य, मृदा स्वास्थ्य और पर्यावरण की सुरक्षा संभव है. जैविक उत्पादों के उत्पादन में लागत कम और उत्पादों का मूल्य भी अधिक मिलता है. इस अवसर पर हाट में कृषकों द्वारा लाए गए फल और सब्जी उत्पादों को खरीदा गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST