ग्वालियर संभाग में जैन समाज ने कराए बाजार बंद, सम्मेद शिखर बचाने के लिए प्रदर्शन - ग्वालियर में जैन समाज का आंदोलन
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना/अशोकनगर/शिवपुरी/ग्वालियर। जैन समाज के तीर्थराज सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किये जाने के विरोध में देश भर में जैन समाज लगातार आंदोलन कर रहा है. जैन समाज ने गुना बंद का आह्वान करते हुए सभी संस्थान बंद कर दिए हैं. (guna jain community protest) जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि सम्मेद शिखर जी हमारी आस्था का केंद्र है जो विश्वविख्यात तीर्थस्थल है. सरकार जैन समुदाय की आस्था पर प्रहार कर रही है. जैन मुनि संत सुधा सागर जी ने अपने प्रवचन में आह्वान किया है कि समाज को आगे आकर सम्मेद शिखर (Sammed Shikhar) को पर्यटन स्थल बनाने से रोका जाए. समाज के बच्चों, महिलाओं समेत विभिन्न सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों ने रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा है. शिवपुरी,ग्वालियर, अशोकनगर में भी जैन समाज ने महाबंद का आव्हान करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. अशोकनगर में जैन समाज के युवाओं ने मुंडन करा कर भी विरोध दर्ज कराया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST