सात समंदर पार से सीहोर पहुंची दुल्हन, फ्रांस की लड़की का भारतीय पर आया दिल, बने जीवनसाथी - सीहोर के लड़के ने फ्रेंच लड़की से की शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17082741-thumbnail-3x2-sehoe.jpg)
सीहोर। सात समुंदर पार कर एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने के लिए मध्य प्रदेश पहुंच गई. राजगढ़ के एक इंजीनियर से फ्रांस की एक युवती को प्यार हुआ और वो अपने परिवार संग अपने प्रेमी से शादी करने एमपी आ गईं. यहां सीहोर के कुरावर में रहने वाले नीतीश अग्रवाल से फ्रांस की ओरियन से भारतीय रीति रिवाजों से शादी की है(Sehore boy married french girl). मेंहदी, महिला संगीत, सात फेरे आदि रस्मों ग्रेसेस रिसोर्ट में पूरी हुई जिसके बाद दोनों की शादी सम्पन्न हुई. दूल्हे ने बताया कि वो साल 2013 में पढ़ाई के लिए कनाडा गया था. वहीं पर उसकी मुलाकात ओरियन से हुई. पढ़ाई के बाद दोनों ने जीवन भर साथ रहना तय किया, और अब वे एक दूसरे के जीवनसाथी बन गए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST