एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में कवियों का जमावड़ा, डॉ. कुमार विश्वास ने कसा राजनेताओं पर तंज - अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
🎬 Watch Now: Feature Video
कटनी। शहर में हर साल की तरह इस साल भी होली के बाद 'एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम के नाम से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन फारेस्टर प्ले ग्राउंड में किया गया. कवि सम्मेलन के आयोजन में शामिल होने कवि डॉ. कुमार विश्वास के साथ कवि सुमन दुबे, कार्यक्रम के संयोजक मनोहर मनोज तिवारी, शंभू शिखर और सुदीप भोला समेत चेतन चर्चित शामिल हुए. इस दौरान डॉ. कुमार विश्वास ने मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर व्यंग्यात्मक तरीके से कहा कि, मध्यप्रदेश में बड़ा अच्छा दौर आया है. पहले कमल नाथ आए फिर जिनके कमल नाथ हैं ओ आ गए. मध्यप्रदेश बहुत शानदार है. शिवराज जी तो देखिए भले आदमी हैं. भोले आदमी हैं. हमारे तो शिवराज जी जब युवा मोर्चा में थे तब से परिचित हैं उनसे मित्रता है. इतने भले आदमी है कि देखिए अभी हम इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल गए थे मेरा कार्यक्रम था वह भी मुख्य अतिथि थे. सामने इंजीनियर के लड़के थे. मुख्यमंत्री जी ने 45 मिनट लाडली लक्ष्मी योजना पर बोले फिर मैनें उनसे कहा कि भाई साहब ये तो लड़के हैं. इनके जीवन में ना तो लाडली आई और ना ही लक्ष्मी आई. ये तो इसी जुगाड़ में हैं कि दूसरे की लाडली को अपनी लक्ष्मी कैसे बनाया जाए. उन्होंने कहा ओ नही नही वह तो मैं अभ्यास में बोल गया. सामने जो बैठे हैं क्षमा करना अगर उन्हें मैंने जानता हूं. सोफे पर बैठे है तो शहर के बड़े वाले ही होंगे. कौन-कौन किस पार्टी के विधायक हैं और मध्य प्रदेश में वैसे भी तो नहीं पता चलता है. क्योकि पिछली बार आए तो उधर मिले इस बार आए तो इधर.